श्रीमती. राखी जैन, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (एन.आर.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ओ) की
दिल्ली मंडल विंग की अध्यक्षा ने टोक्यो ओलम्पिक खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ।
भारतीय खेल प्राधिकरण तथा भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के संरक्षण में टोक्यो ओलम्पिक -2020 में भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्सांहित करने के लिए एक कैम्पेन की शुरूआत की है ।
टोक्यो ओलम्पिक में उत्तर रेलवे के 09 एथलीट भाग ले रहे हैं । खिलाड़ियों की हौसला अफज़ाई करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं जहां लोग सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर खिलाडियों का मनोबल बढ़ा सकते हैं ।
दिल्ली मंडल, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली में आज आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीमती. राखी जैन, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (एन.आर.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ओ) की दिल्ली मंडल विंग की अध्यक्षा और एन.आर.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ओ. के दिल्ली मंडल विंग के सदस्यों ने रेलवे एथलीटों को शुभकामनाएं दीं और सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली गयी।
(अजय माइकल )
जनसंपर्क अधिकारी, दिल्ली मंडल