भारत सरकार के द्वारा देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गरीब नागरिकों को स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए शुरुआत की गई है। अंत्योदय योजना के तहत, कौशल विकास और गरीबी के आजीविका के अवसरों में वृद्धि करके, गरीब लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। इस योजना को दो भागों मे बांटकर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की मदद से सभी गरीब लोगों तक इस योजना का लाभ दिया जाएगा।इसी क्रम में आज भितरवार नगर परिषद सीएमओ दिनेश कुमार सोनी के द्वारा वार्ड नं 10 में स्थित कृष्ण लॉज में निशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया और 90 प्रशिक्षार्थीयों को प्रशिक्षण देना शुरू किया गया जिसमें नर्सिंग कोर्स के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा इसकी प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक क्लास लगाई जाएगी प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण भी दिया जाएगा ।