रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |
अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि रेल मंत्रालय ने यात्री किराए में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इस फैसले का सीधा असर लंबी दूरी की यात्राओं पर पड़ेगा। रेल मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब बढ़ा हुआ किराया चुकाना होगा। यह नया किराया 26 दिसंबर या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा, यानी जिन यात्रियों ने 26 दिसंबर से पहले टिकट बुक करा लिया है, उनसे अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा। मंत्रालय पहले ही 21 दिसंबर को इस बढ़ोतरी की जानकारी दे चुका था और यह इस साल दूसरी बार है जब रेल किराया बढ़ाया गया है। इससे पहले जुलाई महीने में भी किराए में इजाफा किया गया था।
किस क्लास में कितना बढ़ेगा किराया
नई व्यवस्था के तहत साधारण क्लास के किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसा बढ़ाया गया है, जबकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणी और सभी ट्रेनों की एसी क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई यात्री करीब 500 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसे अपने टिकट के लिए लगभग 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। यह बढ़ोतरी राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, दुरंतो, गरीब रथ, जन शताब्दी, हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामना, गतिमान, अंत्योदय, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल और अन्य सामान्य गैर-उपनगरीय ट्रेनों पर लागू होगी।
सीजन टिकट और उपनगरीय यात्रियों को राहत
यात्रियों के लिए राहत की बात यह है कि उपनगरीय सेवाओं और सीजन टिकट लेने वालों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेल मंत्रालय ने साफ किया है कि चाहे उपनगरीय रूट हो या गैर-उपनगरीय, सीजन टिकट की कीमत पहले जैसी ही रहेगी। हालांकि गैर-उपनगरीय यात्राओं में साधारण स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास साधारण के किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की सीमित बढ़ोतरी जरूर की गई है, ताकि किराया धीरे-धीरे और संतुलित तरीके से बढ़ाया जा सके।
द्वितीय श्रेणी साधारण में दूरी के हिसाब से बदलाव
द्वितीय श्रेणी साधारण में भी दूरी के आधार पर किराए में बदलाव किया गया है। 0 से 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन 216 से 750 किलोमीटर की दूरी तय करने पर यात्रियों को 5 रुपये ज्यादा देने होंगे। इसी तरह 751 से 1250 किलोमीटर की यात्रा पर 10 रुपये, 1251 से 1750 किलोमीटर पर 15 रुपये और 1751 से 2250 किलोमीटर की दूरी पर 20 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।
कुल मिलाकर यात्रियों पर क्या होगा असर
कुल मिलाकर यह किराया बढ़ोतरी भले ही बहुत ज्यादा न लगे, लेकिन रोजाना ट्रेन से सफर करने वाले मध्यम वर्ग और गरीब यात्रियों पर इसका असर जरूर पड़ेगा। रेल मंत्रालय का कहना है कि यह बढ़ोतरी सीमित है और रेलवे की सेवाओं को बेहतर बनाने, यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए जरूरी है। ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से लंबी दूरी का सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो टिकट बुक करते समय नया किराया जरूर जांच लें।

