बारां-पल्स प्लांटेशन महाभियान की तैयारियां जोरों पर-आंचलिक ख़बरें-फ़िरोज़ खान

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 08 at 5.26.12 PM

पल्स प्लांटेशन महाभियान हेतु वृक्ष यात्रा 11 अगस्त को
फ़िरोज़ खान
बारां 8 अगस्त । बारां जिले में 15 अगस्त 2019 को होने वाले पल्स प्लांटेशन महाभियान के अंतर्गत वृक्ष यात्रा पैदल मार्च का आयोजन 11 अगस्त रविवार को प्रातः 8 बजे गोरधन मंदिर अंता से नागदा धाम तक किया जाएगा । विकास अधिकारी मजहर इमाम अंता ने बताया कि जिसमे सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी, आम नागरिक शामिल होंगे। यात्रा का समापन नागदा धाम पर पौधरोपण कर किया जाएगा। इस पावन यात्रा में उपखंड प्रशासन अंता नगर के सभी सम्मानित नागरिकों,पत्रकार बंधुओं से यात्रा को सफल बनाने की अपील की है । इसको लेकर ग्राम पंचायत बोहत में मुख्य बाजार में पंचायत कार्मिक पीले चावल वितरित कर महाभियान का निमंत्रण देते हुए ।

Share This Article
Leave a Comment