रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी – थाना उमरियापान क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुरवारी के निवासी ग्रामीणों ने अवैध रूप से शराब बिक्री पर रोक लगाने के संबंध में थाना उमरियापान में लिखित शिकायत की है। गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के नाम पुलिस को बताया और कार्रवाई की मांग की गई। शिकायत पर थाना प्रभारी उमरियापान अनिल काकड़े ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। लिखित शिकायत में ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम के कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेचने का काम खुले रूप में कर रहे हैं। इससे ग्राम का माहौल खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।