जिला विज्ञान क्लब सुलतानपुर द्वारा 76 सदस्यीय टीम राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान केन्द्र, साइंस सिटी तथा नक्षत्र शाला के शैक्षणिक भ्रमण हेतु हुई रवाना

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 05 at 7.45.48 PM

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

सुल्तानपुर:- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के कुशल निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर द्वारा 76 सदस्यीय टीम भारतीय विष अनुसंधान केंद्र लखनऊ के लिए गया। उप जिला अधिकारी कहकशा अंजुम, सह जिला विद्यालय निरीक्षक आर.जे. मौर्य तथा जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने शैक्षणिक भ्रमण टीम को हरी झंडी दिखाकर केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण से रवाना किया। जिले के 7 विद्यालयों से 35 छात्राएं तथा 29 छात्र के साथ 6 शिक्षिकाएं तथा 6 शिक्षक एस0के0, प्रेसिडेंसी विद्यालय के प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्र, जिला समन्वयक शैलेंद्र चतुर्वेदी और सह समन्वयक राधेश्याम पाण्डेय के नेतृत्व में राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान केंद्र, साइंस सिटी तथा नक्षत्र साला का शैक्षिक भ्रमण करेंगे। इस भ्रमण यात्रा के द्वारा छात्र-छात्राओं में विज्ञान अध्ययन की जागरूकता तथा प्रयोगशाला कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त होगी। रैली रवाना करते समय उप जिलाधिकारी कहकशॉ अंजुम ने विद्यार्थियों को विज्ञान विषय के विराट आयाम की जानकारी दी जबकि सह जिला विद्यालय निरीक्षक आर.जे. मौर्य ने नक्षत्र और वनस्पतियों की जानकारी साझा की जिला सूचना अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने साइंस एवं टेक्नोलॉजी के महत्व को बताया तथा राष्ट्र निर्माण में बेहतर प्रयोग की बात कही।WhatsApp Image 2022 03 05 at 7.45.47 PM उन्होंने छात्र-छात्राओं की मंगल यात्रा की कामना की। यात्रा में केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की दीपा द्विवेदी व जया सिंह, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलाम के रसायन विज्ञान प्रवक्ता आरपी सिंह और गुलशन जहां, एसके प्रेसिडेंसी के रसायन विज्ञान प्रवक्ता हर्षित और श्रुति सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर की गायत्री शुक्ला और प्रमोद विश्वकर्मा सरस्वती विद्या मंदिर के रमेश मिश्रा व पूजा, रामराजी बालिका इंटर कॉलेज की रंजना मिश्रा ने छात्र-छात्राओं के समूह का निर्देशन किया और विज्ञान विषय की बारीकियों को समझाया। भ्रमण में यात्रा वृतांत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। यात्रा के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

Share This Article
Leave a Comment