बीएसएनएल कार्यालय में लगी आग, लगे टावरों को पहुंची क्षति-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

Aanchalik Khabre
2 Min Read

 

मौके पर तैनात कर्मचारी मिला नदारद कार्यालय पर बाहर से डला रहा ताला

फायर बिग्रेड ने आसपास के रहवासियों की सूचना पर पहुंचकर बाहर से पाया आग पर काबू

भितरवार नगर के वार्ड क्रमांक 8 सिविल न्यायालय परिसर के समीप स्थित, भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड के कार्यालय में, सोमवार की देर शाम लगभग 6:30 कार्यालय में लगे टावरों के नीचे, लगी आग की लपटें दूर-दूर तक आसमान में दिखाई देने लगी, जिसे देखकर आसपास के लोग सहम गए, और उन्होंने बगैर किसी अनहोनी घटना की आशंका जताए, तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी, सूचना मिलने के लगभग 30 मिनट बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने, दूर-दूर तक उड़ रही आग की लपटों पर करीबन, 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद, लपटों पर काबू पाया। हालांकि उक्त आगजनी की घटना में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, आग से बीएसएनएल कार्यालय के टावर और, कार्यालय के उपकरणों में कितना क्या नुकसान हुआ है। क्योंकि दूरसंचार कंपनी के कार्यालय पर रात्रि कालीन तैनात कर्मचारी, मेन गेट का ताला लगा कर मौके से नदारद मिला. हालांकि आसपास के रहवासियों द्वारा, उसको भी फोन लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन उससे किसी का संपर्क नहीं हो सका। वही प्रथम दृष्टया कार्यालय पर लगे, बीएसएनएल के लोकल नेटवर्क टावर एवं कई फलदार वृक्षों के जलने की सूचना है।

Share This Article
Leave a Comment