राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)
सुल्तानपुर:- पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण में “मिशन शक्ति के तीसरे चरण” के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से महिला थाना प्रभारी मीरा कुशवाहा, उ० नि० जूली सिंह प्रभारी वन स्टाप सेन्टर व पुलिस टीम द्वारा पण्डित मोती लाल नेहरू इंटर कॉलेज प्रतापपुर, गायत्री बालिका इंटर कॉलेज, प्रतापपुर, कमैचा, प्राथमिक विद्यालय, डिहवा, प्रतापपुर कमैचा, जे० बी० एस० इंटर कॉलेज, गारवपुर, थाना चाँदा क्षेत्रान्तर्गत स्कूल कालेजों में जाकर महिलाओं/छात्राओं को संबोधित किया। उ० नि० जूली सिंह ने कहा कि “बेटियाँ हर किसी के नसीब में कहाँ होती है, भगवान को जो घर पसंद आये बस वहां होती है।” और वही “मिशन शक्ति के तीसरे चरण” के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण, विश्वास एवं उनमें सुरक्षित परिवेष की अनुभूति, जनजागरूकता, आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 1090 (वूमेन पावर लाइन), 18 (महिला हेल्प लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 102 (स्वास्थ्य सेवा), आदि सम्बंध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।