रेत माफिया पर प्रशासन एवं पुलिस की बड़ी कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-अटल तिवारी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 69

कलेक्टर श्री सतीष कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर 6 पनडुब्बींयों को जलाकर और दो पनडुब्बियों को जेसीबी से तोड़ कर नष्ट किया, कार्यवाही ग्राम सांदुरी एवं ग्राम मटियावली तहसील लहार में की गई। प्रशाशन,माइनिंग एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान ADM श्री प्रवीण फ़ुलपगारें, ASP श्री कमलेश खरपुसे, SDM मेहगाँव श्री वरुण अवस्थी, SDM लहार श्री आरए प्रजापति ,नायब तहसीलदार मिहोना, खनिज इन्स्पेक्टर श्री देश्मुख एवं होमगार्ड की टीम उपस्थित रही |।

Share This Article
Leave a Comment