6 साल का बच्चा अपने मां-बाप से 4 महीने बाद थाना प्रभारी की सक्रियता के चलते मिल सका. चेतगांव बंजारों के पुरा पर 6 साल का मासूम बच्चा लोगों से पैसे मांग रहा था जो जयपुर राजस्थान का रहने वाला था. जयपुर आजाद नगर शांति कॉलोनी में रहने वाले मुस्तफा उम्र 6 साल को एस डी ओ पी अभिनब कुमार बारंगे के निर्देशन में जयपुर पुलिस को सौप कर बच्चे के परिजनों तक पहुचाया.
करहिया थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार का सराहनीय कार्य-आंचलिक ख़बरें-विनोद
