त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन थांदला क्षेत्र में, सामग्री वितरण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पहुचे.
झाबुआ 24 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा, आज प्रातः त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र थांदला में पहुचें। यहां पर मतदान दलो को जो सामग्री का वितरण किया जा रहा था, मिश्रा ने व्यवस्था का जायजा लिया एवं, मतदान दलों से रूबरू चर्चा की एवं, आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें दिनांक 25 जून को पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान होना है। सामग्री वितरण उत्कृष्ट विद्यालय में किया जा रहा है। बडी संख्या में मतदान दल उपस्थित था। सम्पूर्ण व्यवस्था रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में किया जा रहा था।
कलेक्टर मिश्रा ने सभी से आव्हान किया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन करवाए एवं मतदान स्थल पर ही मतो की जानकारी उपलब्ध कराए। मतो की गणना मतदान केन्द्र मतदान केन्द्र पर ही की जावे। कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल आपके साथ है। किसी भी भय एवं भ्रांति में नहीं रहे।
इस दौरान मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम थांदला अनिल भाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी थांदला एवं थाना प्रभारी थांदला, जिला स्तरीय निर्वाचन प्रशिक्षक प्रोफेसर रविन्द्र सिंह, उपयंत्री एस.के. तिवारी एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।