वर्तमान में छात्र छत्राओं की बोर्ड़ परीक्षाएं शुरू होने वाली है,देखने मे यह आ रहा है कि शादी विवाह एव अन्य समारोह में देर रात तक डीजे एव अन्य ध्वनि यंत्रो का उपयोग हो रहा है,छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रात्रि 10 बजे के बाद बजने डीजे एव ध्वनि यंत्रो पर तत्काल रोक लगाई जाए।जिले के सभी अधिकारियों को इस हेतु निर्देशित कर आदेश का पालन सुनिश्चित करें।
सतना-राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सतना कलेक्टर को पत्र जारी कर दिए निर्देश-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
