हाथ कोहनी से नीचे कटे हुए है, ऐसे लोगो को अमेरिका में बना कृत्रिम हाथ बिल्कुल मुफ्त में लगाया जावेगा 13 फरवरी को
(13 फरवरी को दोपहर 12 बजे सिंधु नेत्रालय जिलहरी घाट पर कलेक्टर डाक्टर इलैया राजा टी द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जावेगा)
जबलपुर घर की पाठशाला और हरि-कृष्णा फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क कृत्रिम हाथ का केम्प का आयोजन 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे सिंधु नेत्रालय जिलहरी घाट पर कलेक्टर डाक्टर इलैया राजा टी द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जावेगा इस केम्प में जिन लोगो के हाथ कोहनी से नीचे कटे हुए है, ऐसे लोगो को अमेरिका में बना कृत्रिम हाथ बिल्कुल मुफ्त में लगाया जाएगा। यह हाथ लगने के बाद व्यक्ति बहुत से काम कर सकता है, जैसे लिखना, चमच्च पकड़ के खाना, बाइक कार या साईकल चलाना, रोटी बेलना, सब्जी काटना, रसोई का काम, समान उठाना, ब्रस करना, मजदूरी का काम करना और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।
घर की पाठशाला की संस्थापक सोनू भाटिया, डाक्टर ऋषि सागर जी और पल्लवी गुप्ता ने बताया कि इस कैम्प में बिल्कुल निःशुल्क ही लगाया जा रहा है। इसमें किसी भी तरह का ऑपरेशन नही करना पड़ता हैं। ये हाथ घड़ी की तरह कभी भी लगाया या खोला जा सकता है।
श्रीमती भाटिया ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हो जिनका हाथ कोहनी से नीचे कटा हुआ हो, और मूल हाथ का कम से कम 3 इंच हिस्सा मौजूद हो ऐसे लोगो तक ये जानकारी पहुचाये।
इसका रजिस्ट्रेशन शूरु हो गया है।
घर की पाठशाला की संस्थापक सोनू भाटिया, डाक्टर ऋषि सागर और पल्लवी गुप्ता के पास रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
रजिस्ट्रेशन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करे। सोनू Bhatia 8989891139, ऋषि सागर 94070 20359 ,पल्लवी गुप्ता 74893 76919.