तीन अभियुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-राजेश गुप्ता

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 17 at 7.14.40 PM

 

एटा अलीगंज ~ अवैध शस्त्र बरामदगी के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस / उड़नदस्ता टीम 4 द्वारा तीन अभियुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदयशंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य अवैध असलहा कारतूस की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस / उड़नदस्ता टीम 4 द्वारा तीन अभियुक्तों से एक अदद तमंचा 315 बोर 04 जिंदा कारतूस 315 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।WhatsApp Image 2022 02 17 at 7.14.40 PM 1

घटनाक्रमानुसार दिनाँक 16/17.02.2022 को थाना अलीगंज पुलिस / उड़नदस्ता टीम 4 द्वारा देख रेख शांति व्यवस्था रोक थाम जुर्म जरायम व चैकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति के दौरान कैलठा चौराहा से 03 अभियुक्तों को एक अवैध तमंचा 315 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना अलीगंज पर मु0अ0स- 36/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- शैलेन्द्र सिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी नगला कटील थाना पटियाली कासगंज।
2. रिंकू पुत्र नाहर सिंह निवासी उपरोक्त
3. अजय कुमार पुत्र चंदप्रकाश निवासी उपरोक्त

बरामदगी
1- 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 अदद जिंदा।

Share This Article
Leave a Comment