मंगलापुरी वार्ड 33 एस के निगम पार्षद नरेन्द्र गिरसा का 50वां जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया। जन्मदिन के अवसर पर तमाम आप कार्यकर्ताओं और RWA ने निगम पार्षद नरेन्द्र गिरसा को फूलों का गुलदस्ता और उपहार देकर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर आप पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान, विनय मिश्रा, भावना गौड़, निगम पार्षद रमेश मटियाला तथा RWA के प्रधान श्याम सुंदर व उनकी टीम के साथ उपस्थित रहे।
निगम पार्षद नरेन्द्र गिरसा का 50वां जन्मदिन मनाया गया-आँचलिक ख़बरें-मारीदास
