रीवा एसपी नवनीत भसीन ने अपराध समीक्षा बैठक आज आयोजित की गई जिसमें जनवरी-फरवरी 2022 का लूट चोरी डकैती एवं अन्य अपराध पर रिकवरी जीरो पाई गई इसमें तुरंत एसपी नवनीत भसीन ने विद्यावरिधि तिवारी को काम में लापरवाही और काम की गति शून्य होने पर लाइन अटैच का आदेश दिया
टीआई लाइन अटैच-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
