राजधानी दिल्ली में जगह जगह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास के दावे की पोल खोलती हुई तस्वीर देखने को मिल रही है. आलम यह हो गया है कि दिल्ली के कई इलाकों में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. दिल्ली के मटियाला विधानसभा के भारत विहार के सोम बाजार रोड़ से शनि बाजार तक की सड़क का बुरा हाल है।
भारत विहार के सोम बाजार से शनि बाजार के इस सड़क से बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों का चलना काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इस सड़क पर समस्या तब और गंभीर हो जाती है जब बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हिस्से की चपेट में आने से कई वाहन सवार दुर्घटना की चपेट में आ जाते हैं।
आपको बता दें कि इस सड़क की बदहाल स्थिति के कारण यहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वाहन चालकों को यहां से गुजरते समय बड़ी दुर्घटना का डर सताता रहता है. कई बार तो वाहन चालक दुर्घटना के शिकार तक हो जाते हैं. इस सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही देखने को मिल जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की यह बदहाल स्थिति लंबे समय से बनी हुई हैं, लेकिन आज तक इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.स्थानीय लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने इस कॉलोनी को लावारिस बना कर छोड़ दिया है. शायद इसी का परिणाम है कि यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.