14 के विरुद्ध 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

 

चित्रकूट।आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने आमजनमानस में भय आंतक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले 14 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 03 यूपी0 गुणडा एक्ट की कार्यवाही की गयी।
प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी अजीत कुमार पांडेय द्वारा अभियुक्त 1. विनय कुमार सिंह पुत्र हरदेव 2. तीरथ लोध पुत्र कृष्णस्वरूप 3. शिवभारत राजपूत पुत्र बाबू उर्फ बबुआ 4. बसंता सिंह उर्फ विकास सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासीगण पनौटी 5. राम सिंह पुत्र हीरालाल 6. अरविंद पुत्र जियालाल 7. रामचरण पुत्र अयोध्या 8. राम मिलन पुत्र जियालाल 9. ज्ञान सिंह पुत्र हीरालाल निवासीगण बसहर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 03 यूपी0 गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेंद्र सिंह द्वारा अभियुक्त 1. राजेश पुत्र रामाश्रय 2. संतोष पुत्र महेश निवासीगण चुरेह केशरूआ थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 03 यूपी0 गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी। प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ शिव मूरत यादव द्वारा अभियुक्त 1. सुरेश शास्त्री उर्फ मुन्ना पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी बरगढ़ 2. प्रभाकर द्विवेदी पुत्र राम नारायण निवासी डुडिया माफी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 03 यूपी0 गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी। प्रभारी निरीक्षक मऊ आनंद सिंह द्वारा अभियुक्त बबलू शुक्ला पुत्र मातादीन निवासी मवई कला थाना मऊ जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा धारा 03 यूपी0 गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी।

 

Share This Article
Leave a Comment