दामोदर रोपवे कंपनी के मेंटेनेंस के दावों की खुली पोल, आज सुबह से बंद है रोपवे, रोपवे की टिकट कटा लंबी लाइनों में खड़े है श्रद्धालु, हो रहें है परेशान, रोपवे सुधार किए जाने की समय सीमा भी नही बता रहे कर्मचारी। रोपवे की तकनीकी खामी की वजह से कभी भी हो सकता है बड़ा हादशा, जिम्मेदारों की शह पर दामोदर रोपवे कंपनी की अंधेरगर्दी लगातार जारी। बिना सेफ्टी उपकरणों के कर्मचारियों से टावर के ऊपर कराया जा रहा रोपवे सुधार का कार्य।
मैहर में नवरात्रि मेले के अवसर में रोपवे में आई खराबी, बड़ा हादशा टला-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
