तालाब गहरीकरण के लिए 21 हजार रूपए जनसहयोग की राशि प्राप्त हुई
आओ हम सब मिलकर झाबुआ की इस अमूल्य धरोहर को संरक्षित करें- कलेक्टर
झाबुआ 03 जून ,2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा अचानक सायं 07 बजे बहादुर सागर तालाब जो सर्किट हाउस झाबुआ के समीप पहुंचे। यहां पर तालाब गहरीकरण के साथ इसे बेहतर तरीके से सौंदर्यकरण के लिए हो रहे कार्यो का अवलोकन किया। यहां पर पण्डित मोहित पुरोहित जी की और से 21 हजार रूपए जनसहयोग हेतु प्राप्त हुए।
यहां पर तालाब गहरीकरण का कार्य तेजगति से कराए जाने के निर्देश दिए। चुकि वर्षा ऋतु निकट है ऐसी अवस्था में गहरीकरण का कार्य प्रभावित हो सकता है।
जेसीबी मशीन यहां पर उपलब्ध थी और गांव के लोग ट्रैक्टर लेकर उपजाऊ मिट्टी लेने के लिए पहुंच चुके थे। इन्हें तत्काल जेसीबी से यहां की मिट्टी उनके ट्रैक्टरों में भरवा दी गई और अपने खेतों के लिए रवाना की गई।
कलेक्टर मिश्रा ने आह्वान किया कि इस तालाब को गहरीकरण करने पर जो भी उपजाऊ मिट्टी निकलेगी वह ले जाया जा सकता है। आसपास के झाड़ियों को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त झाबुआ के समाजसेवी, धार्मिक संस्थाए, सामाजिक संस्थाए इस झाबुआ की अमूल्य धरोहर के संरक्षित, सुरक्षित एवं वैभवशाली बनाने के लिए आगे आए और अपना अहम योगदान दे। चुकि समय कम है और तालाब गहरीकरण का कार्य तेजगति से होना अति आवश्यक है। हम सब मिलकर तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए हर संभव प्रयास करें।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एलएन गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल एस डोडिया, लोक निर्माण विभाग एस.डी.ओ. ओ.पी. शुक्ला, जितेंद्र सिंह राठौड़ बापू सा टावर, गणमान्य नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि भी तत्काल यहां पर पहुंच गए और कार्य में सहयोग के लिए आश्वासन भी दिया।
कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि इस तालाब का गहरीकरण करने से झाबुआ के सभी हैंडपंप रिचार्ज तो होंगे ही, साथ ही पर्यावरण के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा और तालाब के सौंदर्यकरण करने के साथ ही झाबुआ वासियों को अनुपम सौगात देने की दिशा में हम हर संभव प्रयास भी करेंगे। आप सब हमारे साथ आए हम सब मिलकर इस पुनित कार्य में सहयोगी बने।