उमरियापान पुलिस ने अवैध गांजा तस्कर को रंगे हाथों 1 किलो 300 ग्राम गांजा लिए किया गिरफ्तार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 30 at 2.29.53 PM

रमेश कुमार पाण्डे

 

जिला कटनी – थाना उमरियापान क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टोला के समीप देमापुर चौराहा यात्री प्रतीक्षालय के सामने अवध कुमार भुमियां को मोटरबाइक क्रं.MP20MB4991 सफेद रंग के थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए विक्रय के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था मुखविर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उमरियापान अनिल काकड़े उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अतिशीघ्र विलंब किए बिना पुलिस स्टाप के साथ गांजा के तस्कर अवध कुमार भुमियां 35 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ कला थाना सिहोरा जिला जबलपुर के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए रंगे हाथों पकड़ कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उमरियापान अनिल काकड़े,केवल उइके, आशीष झारिया, गोपाल सिंह राजपूत,अजय सिंह, योगेश पटेल पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है।

Share This Article
Leave a Comment