समस्तीपुर-एक वर्षीय डिप्लोमा उर्दू कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तकों का वितरण किया गया-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 6

 


ब्युरो रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:- जिले में राष्ट्रीय उर्दू विकास परिषद दिल्ली के तत्वाधान में द्रोणाचार्य वेल्फेयर सोसाइटी धरमपुर समस्तीपुर के द्वारा उर्दू अध्ययन केंद्र नारायणपुर डढ़िया में एक वर्षीय डिप्लोमा उर्दू कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच उर्दू पुस्तक, उर्दू सब के लिए, इंतकाम ए नसीर उर्दू, इबदेता ए उर्दू, आसान उर्दू शायरी जैसी पुस्तकों का वितरण समारोह किया गया।

वहीँ उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया। जिला एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिहार विधानसभा के सदस्य स्थानीय विधायक मोहम्मद अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उर्दू हमारे देश की ऐसी भाषा है, जो प्रेम और मोहब्बत को बैठाती है।

उर्दू भाषा सीख कर हम अपनी प्रतिभा को उजागर कर सकते हैं। उन्होंने आयोजक संस्था द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसाइटी को इस कार्य के लिए बधाई दिया। इस कार्यक्रम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा मिलेगा।

वहीँ प्रियांशी सेवा संस्थान के सचिव डॉ० अमृता कुमारी ने उर्दू भाषा की उपयोगिता और आवश्यकता पर विस्तारपूर्वक चर्चा कीया।

आगत अतिथियों का स्वागत द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसायटी के सचिव रंजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उर्दू शिक्षक अबुल कलाम ने किया। अतिथि का स्वागत बुके और माला देकर आदित्य राज, फ़रहत प्रवीण, सोनाली कुमारी, सोना कुमारी, सिमी प्रवीण ने संयुक्त रूप से किया।

ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक्रम के तहत 50 युवाओं को उर्दू बोलना, लिखना एवं पढना सिखाना है। इस कोर्स की समाप्ति के बाद सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद सचिव राकेश यादव, मनोज पटेल, ज्योतिष महतो, मोo शौकत, अब्दुल खालिक, महफूज आलम सोनू सहित सैकड़ो स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment