चित्रकूट। 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी । अपर पुलस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय हर्ष पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रभारी एलआईयू सूर्यकान्त अरुण राय, प्रभारी सोशल मीडिया सेल विजय सिंह, प्रधान लिपिक आलोक कुमार सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक संतराम सिंह, तथा पुलिस कार्यालय में उपस्थित समस्त अधि0/कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जीवन एवं उनके कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये सभी को सम्बोधित किया।