सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस ने छटवें दिन हाईवे एवं प्रमुख मार्गों पर स्टाॅपर पर फलेक्स लगाए-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 17 at 8.40.10 AM

डीआरपी लाईन सामुदायिक भवन में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

करीब 50 बच्चें हुए शामिल, 17 जनवरी को ट्राफिक पार्क में होगा समापन समारोह

झाबुआ। यातायात पुलिस झाबुआ द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम एवं गतिविधियां की जा रहीं है। सभी कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे के मार्गदर्शन में किए जा रहे है।WhatsApp Image 2023 01 17 at 8.39.53 AM
जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी झाबुआ अनिल बामनिया ने बताया कि यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के छटवें दिन शहर एवं आसपास क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने एवं यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु पीजी कॉलेज के सामने, शीवगंगा तिराहे पर क्रांतिकारी टंट्या मामा की प्रतिमा के पास, पुलिस कोतवाली के सामने, जिला भाजपा कार्यालय के समीप, रानापुर रोड सहित अलग-अलग जगहों पर स्टॉपर पर फ्लेक्स लगाए गए । जिसमें नशा कर वाहन नहीं चलाने, तीन सवारी एवं तेज रफतार वाहन नहीं चलाने के साथ अन्य ट्राफिक रूल्स की जानकारी दी गई।

करीब 50 प्रतिभागियों ने लिया भाग

दोपहर में पुलिस लाइन झाबुआ के सामुदायिक भवन में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता रखी गई। जिसका विषय ‘‘सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है’’ रखा गया। उक्त प्रतियोगिता करीब एक घंटे चली। जिसमें शहर के 50 प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए निर्धारित विषय पर चित्र बनाने के साथ ट्राफिक रूल्स को लेकर निबंध भी लिखे। 17 जनवरी, मंगलवार शाम 4 बजे से डीआरपी लाईन यातायात पार्क पर समापन कार्यक्रम होगा। सभी आयोजन को सफल बनाने में सूबेदार विजेन्द्रसिंह मुजाल्दे, एएसआई पांडेय, किरण चैहान, अजीजसिंह खेहरा, आरक्षक दुर्गेष सहित यातायात पुलिस के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment