श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की निकाली गई झांकी-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 13

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां गांव मंगरोला में श्रीमद् भागवत कथा में छह मैं दिन भगवान श्री कृष्ण की झांकी निकाली गई और कथा में पहुंचे भाजपा नेता मनीष नागर ने फीता काटकर वहां बड़ी शिद्दत के साथ बैठकर कथा को सुना जिसमें उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और कथावाचक रेखा शास्त्री द्वारा बड़ी सुंदर तरीके से कथा को सुनाया और बताया की भगवान के प्रति कथा को बड़े ही ध्यान पूर्वक सुनना चाहिए यह मन बहुत डामाडोल होता है इसकी गति बहुत तेज होती है अगर आप यहां बैठे हैं और मन आपका कहीं और घूम रहा है रहा है तो आपको पता नहीं चलेगा की सुनाने वाले ने क्या सुना दिया जिसमें कथा में विश्वामित्र और तारावती का विस्तार पूर्वक व्याख्यान करते हुए आरती कर प्रसाद वितरण किया गया जो झांकी में जिस बालक को भगवान श्री कृष्ण का रूप दिया गया था छबड़ा में ऐसे विराजमान थे कि सभी लोगों का मन मोह लिया पैर छूकर आशीर्वाद लिया वसुदेव बने अनिल शर्मा ने बड़े सुंदर तरीके से झांकी में अपना किरदार निभाया और मंगरोला में इस भागवत कथा को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इस अवसर पर फूल सिंह खेम सिंह सुरेंद्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह विशाल जीतू सिंह विनीत श्री निवासी राजवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment