खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां गांव मंगरोला में श्रीमद् भागवत कथा में छह मैं दिन भगवान श्री कृष्ण की झांकी निकाली गई और कथा में पहुंचे भाजपा नेता मनीष नागर ने फीता काटकर वहां बड़ी शिद्दत के साथ बैठकर कथा को सुना जिसमें उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और कथावाचक रेखा शास्त्री द्वारा बड़ी सुंदर तरीके से कथा को सुनाया और बताया की भगवान के प्रति कथा को बड़े ही ध्यान पूर्वक सुनना चाहिए यह मन बहुत डामाडोल होता है इसकी गति बहुत तेज होती है अगर आप यहां बैठे हैं और मन आपका कहीं और घूम रहा है रहा है तो आपको पता नहीं चलेगा की सुनाने वाले ने क्या सुना दिया जिसमें कथा में विश्वामित्र और तारावती का विस्तार पूर्वक व्याख्यान करते हुए आरती कर प्रसाद वितरण किया गया जो झांकी में जिस बालक को भगवान श्री कृष्ण का रूप दिया गया था छबड़ा में ऐसे विराजमान थे कि सभी लोगों का मन मोह लिया पैर छूकर आशीर्वाद लिया वसुदेव बने अनिल शर्मा ने बड़े सुंदर तरीके से झांकी में अपना किरदार निभाया और मंगरोला में इस भागवत कथा को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इस अवसर पर फूल सिंह खेम सिंह सुरेंद्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह विशाल जीतू सिंह विनीत श्री निवासी राजवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे