बरेली बिथरी विधानसभा कैंट विधानसभा जिला बरेली की सभी 9 विधानसभा सीटों पर आज हुआ मतदान. मंडल की सबसे बड़ी ग्राम सभा मोहनपुर नगर पंचायत ठिरिया निजाबत खां उमरिया उडला जागीर परसौना नबीनगर कंदरपुर सदर कैंट मजनू पुर समेत कई गांवों में खूब हुआ मतदान. दर्जनों गांवों में भारी उत्साह के साथ शांतिपूर्ण वोटिंग की खबर है. समाचार लिखे जाने तक 50% से अधिक वोट डालने की जानकारी मिली. कई पोलिंग बूथों पर धीरे पोलिंग होने की खबरें खूब चली. इसी बीच मोहनपुर ठिरिया मैं इस चुनाव के लिए कई दिग्गज एक प्लेटफार्म में दिखे. उसमें कुछ मुख्य नाम है, पूर्व चेयरमैन समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव किस्मत अली खान, नगर पंचायत ठिरिया अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हाजी ओवैस खान, मोहम्मद मियां, इमरान खान, सभी ने दो पायडिल पर पैर रखा और घर घर जाकर वोट डालने की अपील करते दिखाई दिए. इसी बीच पैरामिलिट्री फोर्स ने काफी मुस्तैदी से पुलिस की देखरेख में इस्पेक्टर कैंट राजीव कुमार अपनी पूरी टीम के साथ क्षेत्र में डटे रहे. बताते चलें इस चुनाव को लोगों ने ग्राम प्रधानी और बीडीसी चुनाव जैसे ही दौड़ते भागते वोट डालने की अपील करते देखा गया.
बरेली की सभी 9 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न-आंचलिक ख़बरें-फय्याज खान
