फरीदपुर वी डीओ के खिलाफ तहसील के प्रधानों ने खोला मोर्चा वहीं उप जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन-आँचलिक ख़बरें-रियाज अली

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 3

खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहां फरीदपुर खंड विकास अधिकारी के द्वारा प्रधानों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार और वसूली से गुस्साए प्रधानों ने फरीदपुर खंड विकास अधिकारी के रवैया से परेशान होकर खंड विकास कार्यालय फरीदपुर में धरना प्रदर्शन किया वही प्रधानों का काफिला उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा और उप जिला अधिकारी कुमार धर्मेंद्र को ज्ञापन सौंपा और खंड विकास अधिकारी संत वीर द्वारा प्रधानों के साथ आए दिन अभद्रता गाली गलौज और अवैध वसूली का मुद्दा उठाया संघ अध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा खंड विकास अधिकारी की जॉइनिंग के 3 दिन बाद खंड विकास अधिकारी ने ग्राम ढढरूआ के प्रधान से ₹40000 की मांग की और कहां अन्यथा निर्माणाधीन पंचायत भवन की रकम रिकवर कराने की धमकी दी ग्राम पंचायत निधि एवं मनरेगा में 10 परसेंट कमीशन की मांग की जा रही है और खंड विकास अधिकारी ने ऑफिस में ऐ सी लगवाने को लेकर प्रति प्रधानों से ₹800 वसूली की वही ग्राम नवादा बिलसंडा के प्रधान राम रहीश यादव और ग्राम मस्तीपुर के प्रधान जयदेव पाठक से गाली गलौज करना पीसीएस होने की धमकी देकर जेल भेजने की बात कही और प्रधान संघ ने उप जिला अधिकारी कुमार धर्मेंद्र को पांच सूत्री ज्ञापन देकर खंड विकास अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की मांग पूरी ना होने पर तहसील फरीदपुर के प्रधानों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी वही धरने के दौरान मौजूद रहे प्रधान संघ अध्यक्ष ओमवीर सिंह गुर्जर, राहुल यादव, आशीष कुमार, प्रेमकली ,विमला, अनीता मनोहर, सिंह वीरपाल के अलावा तमाम प्रधान मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment