Vegetable Market तिराहा से लेकर गोल चौराहें तक रोज जाम लगी रहती हैं
कोरांव, प्रयागराज। कोरांव बाजार में Vegetable Market तिराहे के पास रोज जाम लगने की समस्या हो गयी हैं Vegetable Market तिराहा से लेकर गोल चौराहें तक रोज जाम लगी रहती हैं जाम लगने के कारण दुकानों के पास वाहन खड़े करना ,सब्जी मंडी से गाड़िया निकलना ,फेरी वाले की दुकान ,चार पहिया वाहन रोड पे खड़े होते है दुकानदार भी अपनी समान आगे तक रखते है ताकि दिखे ।
रोड का चौड़ी करण नहीं होने के कारण जाम लगती हैं इमरजेंसी रोगी को बहुत ही परेशानी होती हैं प्रयागराज शहर जाने का मुख्य मार्ग हैं यही हैं आये दिन एम्बुलेंस जाम में सायरन बजाती दिख जाती हैं ।

नगरवासियों का आरोप है कि नगर पंचायत कोरांव में सड़क पर भारी वाहन खड़ा करने से जाम में तब्दील हो गया जिससे बड़े-बड़े वाहन फंस गये और भयंकर जाम लग गया। जिसके चलते वाहन चालकों व यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के आसपास कोरांव बाजार में जाम लगने से वाहनों के चक्के जाम हो गये। धीरे धीरे वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं। इधर कुछ वाहनों ने नगर पंचायत परिसर से निकलने का प्रयास किया तो वहां पर भी जाम लग गया जिससे स्थिति बेहद खराब हो गयी।
जाम लगने का कारण कोरांव पुलिस की लापरवाही जिससे जाम से लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी। लगभग दो घंटे लगे जाम ने लोगों के पसीने छुटा दिये। महिलाएं, बच्चे व बुजुर्गों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
उधर कालेजों व स्कूलों की छुट्टी होने पर छात्र छात्राओं को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल सूचना पर पहुंची कोरांव पुलिस फंसे वाहनों को एक-एक कर वाहनों को धीरे धीरे निकलवाया गया। तब कहीं जाकर देर शाम तक यातायात सामान्य हो सका। जाम की समस्या से बाजार के व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससे कोरांव व्यापारियों में रोष।
आंचलिक खबरें
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – न्यायलय के आदेश की अवहेलना दलित की भूमि पर Land Mafia का कब्जा