राजेंद्र राठौर
पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा पहल करते हुये समस्त थाने और चौकी एवं कार्यालय की साफ-सफाई और जप्त सुधा वाहन के निराकरण थानों और चौकी में अनावश्यक कबाड़ पड़ा हुआ उनकी साफ-सफाई थाना और चौकी परिसर मैं कोई गंदगी ना हो रिकॉर्ड फाइलें अपडेट हेतु निर्देशित किये जाने पर
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज(ग्रामीण) इंदौर राकेश गुप्ता (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज(ग्रामीण) इंदौर चंद्रशेखर सोलंकी (भा.पु.से.), के निर्देशन मे दिनॉक 10.06.2023 एवं दिनांक 11.06.23 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेम लाल कुर्वे के मार्गदर्शन में सफाई अभियान चलाकरअनुभाग अधिकारी पुलिस झाबुआ बबीता बामणिया अनुभाग अधिकारी पुलिस पेटलावद सौरभ तोमर अनुभाग अधिकारी पुलिस थांदला रविंद्र राठी एवं समस्त थाना प्रभारी महोदय एवं चौकी प्रभारी द्वारा थाने एवं चौकियों में पड़े हुए वाहन को व्यवस्थित कर वाहन मालिकों को सूचित करते हुए उनके निराकरण का कार्य किया गया एवं निराकरण हेतु प्रयास किए गए
एवं निराकृत किए गए वाहनों के वाहन मालिकों को सूचित कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है
जिससे कि थाने व चौकी में केवल न्यायालय लंबित वाहनों को ही व्यवस्थित ढंग से रखा जा सके एवं थाना परिसर चौकी परिसर में साफ-सफाई बनी रहे इसके अतिरिक्त समस्त पुलिस स्टॉप द्वारा थानों में साफ-सफाई एवं रिकॉर्ड को अपडेट किया थाना परिसर में कार्यालय में साफ सफाई की गई थाना चौकी कार्यालय के दस्तावेजों को व्यवस्थित ढंग से अपडेट किया जा कर व्यवस्थित किया गया आज सभी समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी एवं समस्त चौकी प्रभारियों एवं पुलिस लाइन द्वारा अपने स्टाफ के साथ मिलकर कार्यालय/थाना /चौकी परिसर, गार्डन आदि की साफ सफाई रिकॉर्ड का व्यवस्थित करते हुए सफाई की कार्यवाही की की गई. उक्त प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी