भावी शिक्षकों को Vote के लिए किया जागरूक

Aanchalik Khabre
1 Min Read
1

जिला प्रशासन झुंझुनू के द्वारा जिले में शत प्रतिशत Vote करने के लिए जागरूक किया

झुंझुनू। जिला प्रशासन झुंझुनू के द्वारा जिले में शत प्रतिशत Vote करवाने की पहल में सहयोग करते हुए राजस्थान गौरव फाउण्डेशन ने सेठ मोतीलाल शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज झुंझुनू में भावी शिक्षकों को पूरे जिले में शत प्रतिशत मतदान करने के लिये जागरूक किया।

इस अवसर पर राजस्थान गौरव फाउण्डेशन की ओर से प्रमेन्द्र कुल्हार ने उपस्थित सभी भावी शिक्षकों को अपने-अपने गांव मोहल्ले में सभी को विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान दिवस 25 नवम्बर को अधिक से अधिक Vote करने के लिए प्रेरित किया।

aanchalikkabhre.com Vote

कार्यक्रम में सेठ मोतीलाल विधि कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एन के वर्मा, डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरएस निर्वाण, विधिक सेवा परामर्श केंद्र के अध्यक्ष डॉ कुंज बिहारी स्वामी, रमेश पूनिया, पंकज पुरोहित, देवेंद्र जोशी, पुस्तकालय अध्यक्ष त्रिकालदर्शी सहित स्टाफगण उपस्थित रहे। मतदाता जागरूकता के इस अभियान में सत्यनारायण शर्मा ने उपस्थित सभी को मतदान की शपथ दिलाते हुए, जिला कलेक्टर की इस मुहिम में सहयोग के लिय आभार व्यक्त किया।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aachalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Jhunjhunu पायलट समर्थक बृजेन्द्र ओला का मजबूत गढ़

Share This Article
Leave a Comment