सीवर की बदहाल स्थिति देख Water Minister ने लगाई अधिकारियों को फटकार
सीवर शिकायतों के मद्देनज़र निरीक्षण की श्रृंखला को जारी रखते हुए Water Minister Atishi ने मॉडल टॉउन विधानसभा क्षेत्र में चंद्रावल गाँव के विभिन्न हिस्सों में जाकर निरीक्षण किया। सीवर की बदहाल हालत देख Water Minister ने अधिकारियों को फटकार लगाई और लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बता दें कि, यहाँ लोगों से लगातार सीवर की शिकायतें मिल रही थी उसके बावजूद अधिकारियों द्वारा उसके समाधान को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था।
ऐसे में Water Minister ने स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर समस्या का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान लोगों ने Water Minister से साझा करते हुए कहा कि सफ़ाई न होने से सीवर ओवरफ़्लो रहता है और उसके कारण गलियों में पानी सीवर का पानी भर जाता है।
ऐसे में लोगों की आवाजाही भी मुश्किल हो जाती है। साथ ही लोगों ने बताया कि अपनी समस्या जब वो अधिकारियों को बताते है तो अधिकारी उसे नज़रअंदाज़ करते है। बार बात शिकायतों के बावजूद सीवर समस्या को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता और अधिकारी समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं है।
सीवर सुविधा जनता की बुनियादी ज़रूरत इसमें लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा
जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए Water Minister ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने लापरवाही की कोई जगह नहीं है। अधिकारियों को हमेशा जनता के प्रति जबाबदेह होना चाहिए अगर कोई भी अधिकारी इसमें लापरवाही दिखाते है तो अपने ख़िलाफ़ कड़े एक्शन के लिये तैयार रहे।

साथ ही इलाक़े में सीवर की बदहाल स्थिति के लिए ज़िम्मेदारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में सीवर की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान Water Minister ने पाया कि कई गलियों में सीवर का बह रहा है, इससे लोगों को काफ़ी परेशानियों हो रही है और गालियाँ भी क्षतिग्रस्त हो रही है। गली में सीवर के बहते पानी को देखकर जल मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार में ऐसी लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं है।

Water Minister का अधिकारियों को निर्देश- सप्ताह भर में पूरे इलाक़े में दूर की जाए सीवर ओवरफ़्लो की समस्या
इस बाबत उन्होंने अधिकारियों की कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि, सप्ताह भर के भीतर इलाक़े की सीवर लाइनों को साफ़ करवाया जाए और इसकी रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाए। साथ ही सीवर समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्लान तैयार किया जाए और जहां ज़रूरी हो वहाँ सीवर लाइनों को बदला जाए।

जल मंत्री ने कहा कि, जल बोर्ड का काम लोगों को साफ़ पानी और बेहतर सीवर व्यवस्था मुहैया करवाना है। और अगर अधिकारी जनता के प्रति अपनी ये ज़िम्मेदारी नहीं निभा पा रहे है तो नौकरी छोड़ दे। केजरीवाल सरकार में जनता के प्रति ये लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जल मंत्री आतिशी ने लोगों से वादा करते हुए कहा कि, चाहे कितनी भी बाधाएँ आ जाए लेकिन जबतक अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के मुख्यमंत्री है वो दिल्ली की जनता के काम रुकने नहीं देंगे।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre