Yogini Ekadashi: इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा का विधान है
आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को Yogini Ekadashi के नाम से जाना जाता है,इस दिन व्रत रखने से भक्त को सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं,कहा जाता है कि Yogini Ekadashi का व्रत रखने से व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है
इस साल योगिनी एकादशी 2 जुलाई 2024 मंगलवार को है,ये एकादशी, निर्जला एकादशी के बाद और देवशयनी एकादशी से पहले आती है,इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा का विधान है, इनकी आराधना से जीवन सुखमय बनता है। पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 1 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 2 जुलाई 2024 को सुबह 08 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगी
Yogini Ekadashiका व्रत पारण 3 जुलाई 2024 को सुबह 05.28 मिनट से सुबह 07.10 मिनट पर किया जाएगा,पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय सुबह 07.10 मिनट पर है,योगिनी एकादशी को लेकर शास्त्रों में लिखा है कि इस व्रत को विधिवत रहने से व्यक्ति के समस्त पाप मिट जाते हैं और उसे 88,000 ब्राह्मणों को भोजन कराने का फल प्राप्त होता है, मृत्यु के बाद मृतक की आत्मा को नर्क की किसी यातना का भोग नहीं करना पड़ता है
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre