बैरसिया:राजधानी भोपाल की बैरसिया तहसील के ग्राम डुंगरिया में उप स्वास्थ्य केंद्र कुछ माह सुचारू रूप से चलने के बाद फिर हो गया लाचार आपको बता दें कि उप स्वास्थ्य केंद्र डुगरिया अंतर्गत सात गांव के ग्रामीण अंचल क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जिसमें ग्राम पंचायत,डुंगरिया,बैरागढ़,बरेलाखेड़ा,परवलिया,बर्राई,अर्राई सरदार सिंह,अर्राई,रायसिंह सहित गांव शामिल है इस लाचार उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकिन 6 महीनो से किसी स्थाई चिकित्सक की यहां नियुक्ति नहीं हुई। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी ग्राम वासियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 पर कई बार शिकायत की स्थाई चिकित्सक की मांग के लिए एब ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री और बीएमओ डॉ किरण बाडीवा को भी कई बार मौखिक रूप से इस स्वास्थ्य समस्या के बारे में अवगत कराया लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला समस्या का हल आज तक नहीं हुआ कई बार आवेदन दिए लेकिन फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है ग्रामीण जनों को सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र डुंगरिया में स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति आज तक नहीं हुई।। इस कारण स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रामवासी जूझ रहे हैं और उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र वासीयो एवं बेबस गरीब जनता को मजबूरन प्राइवेट डॉक्टरों से अपना इलाज करवाना पड़ रहा है।।
इनका कहना है
उप स्वास्थ्य केंद्र डुंगरिया में
सीएचओ का पद रिक्त पड़ा है जिसकी जानकारी हमने मौखिक रूप से एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव एवं बीएमओ डॉ किरण बाडीवा मैडम को उप स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पड़ा सीएचओ का पद उसके बारे में कोविड टीकाकरण सत्र के दौरान मौखिक रूप से अवगत करा दिया था उन्होंने आश्वासन दे दिया था लेकिन अभी तक स्थाई नियुक्ति नहीं हुई,।। बद्री प्रसाद दांगी सचिव ग्राम पंचायत डुंगरिया
क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री एवं बीएमओ डॉ किरण बाडीवा मैडम को हमने उप स्वास्थ्य केंद्र डुंगरिया में रिक्त पड़ा सीएचओ पद के बारे में मौखिक रूप से अवगत करा दिया था उन्होंने आश्वासन दे दिया था लेकिन अभी तक स्थाई सीएचओ की नियुक्ति नहीं हुई। दशरथ सिंह राजपूत ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत डुंगरिया